निरीक्षण में कुछ स्थलों पर रेनकट पाया गया,जिसे यथाशीघ्र मरम्मति हेतु बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दरभंगा को निदेशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान कुछ स्थलों पर अतिक्रमण भी पाया गया,जिसे खाली कराने के लिए अंचलाधिकारी को कहा गया।
निरीक्षण के दौरान कुछ स्थलों पर पाया गया कि रास्ता काटने के कारण बांध के क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। इस पर उन्होंने ऐसे असामाजिक लोगों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने हेतु जल संसाधन विभाग के कर्मियों को निदेशित किया।
