• सभी सिविल सर्जन संचालित सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें-आयुक्त
खबरीलाल टाइम्स डेस्क : आज प्रमण्डलीय सभागार में आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा श्री कौशल किशोर की अध्यक्षता में प्रमंडलीय स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को लेकर तीनों जिला दरभंगा, समस्तीपुर एवं मधुबनी जिला के सिविल सर्जन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आयुक्त महोदय ने सभी सिविल सर्जन से कार्यों के संबंध में बारी बारी से क्रियान्वित योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया ।
आयुक्त महोदय ने सिविल सर्जन दरभंगा को अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर एवं बिरौल में सर्जरी के लिए एनेस्थेटिक्स डॉ. प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी सिविल सर्जन को सभी सदर अस्पताल में सर्जरी कराने का निर्देश दिया तथा अनुमंडलीय अस्पताल में महीने में चार दिन सर्जरी कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी सिविल सर्जन सरकार के सभी योजनाओं को अमल में लाना सुनिश्चित करें। सरकार के मापदंड के तहत रोगियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायें।
आयुक्त महोदय ने सिजेरियन,ऑर्थोपेडिस्ट एवं रेडियोलॉजिस्ट के संबंध में जानकारी लिया।
पीसी ऐंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिले में संचालित सभी निबंधित और अनिबंधित अल्ट्रासाउंड केंद्रों का सभी सिविल सर्जन को औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।, सभी सर्जन को रेडियोलॉजिस्ट का सूची उपलब्ध कराने को कहा।
बायोमेडिकल वेस्ट अवशेष सड़क किनारे फेंक दिया जाता है ,सिविल सर्जन इस संबंध में कारण पृछा करेंगे। साथ ही उन्होंने सूचना का एक प्रतिवेदन स्वास्थ्य विभाग एवं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद को देने को कहा।
उन्होंने दवा के लिए बीएमएसआईसीएल को दिए गए प्रतिवेदन के संबंध में जानकारी लिया।
उन्होंने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर के लिए भूमि हेतु सभी सिविल सर्जन को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा।
उन्होंने कहा कि अगली बैठक 10 से 15 दिनों के अंदर होगा,सभी सिविल सर्जन अपनी पूर्ण तैयारी के साथ आएंगे।
आयुक्त महोदय ने गौड़ाबौराम,मनीगाछी,कुशेश्वर स्थान प्रखंड में बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने का निर्देश सिविल सर्जन दरभंगा को दिया।
उन्होंने कार्यपालक अभियंता बीएमएसआईसीएल के अभियंता को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया तथा कार्य को गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण कराने को कहा।
बैठक में आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार,सिविल सर्जन दरभंगा डॉ.अरुण कुमार,सिविल सर्जन समस्तीपुर,मधुबनी, डीपीएम हेल्थ एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *