ख़बरीलाल टाइम्स डेस्क : जिला जनसम्पर्क कार्यालय निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर मधुबनी द्वार मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण- 2025 से संबंधित बैठक की गई,जिसमें उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अब तक शेष छुटे हुए वैसे मतदाताओं की अद्यतन सूची उपलब्ध करवाई गई,जिन्होंने अभी तक अपना गणना प्रपत्र भरकर नहीं दिया है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि शेष छुटे हुए मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाने में अपने बीएलए के माध्यम से सहयोग करे।
आपदा नही है भारी,यदि पूरी है तैयारी। सजग रहे,सर्तक रहे। किसी भी प्रकार की* *सहायता या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर06276-222576 पर करे संपर्क।।