खबरीलाल टाइम्स डेस्क : आज दरभंगा के अतिथि गृह में पेयजल संकट की गंभीरता को देखते हुए विशेष सचिव,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED), बिहार,पटना श्री संजीव कुमार की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में दरभंगा प्रमंडल के जल संकट प्रभावित प्रखंडों–जाले,बेनीपुर,घनश्यामपुर,बहादुरपुर,बहेड़ी, बिरौल आदि की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।
विशेष सचिव श्री कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आपदा के समय पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी टीमों की संख्या बढ़ाकर एक सप्ताह के भीतर जल संकट का समाधान करने को कहा,अन्यथा संबंधित एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
बैठक में जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि जल संकट के कारण विधि-व्यवस्था की चुनौतियाँ उत्पन्न हो रही हैं और सभी अधिकारियों को तत्काल व प्रभावी कार्रवाई के लिए तत्पर रहने को कहा।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रखंड, पंचायत और वार्ड स्तर पर प्रत्येक घर तक पेयजल पहुँचाना प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने सभी जले हुए मोटर,खराब स्टार्टर और विद्युत दोषों को 24 घंटे के भीतर मरम्मत कर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
साथ ही संवेदकों को निर्देश दिया गया कि वे न्यूनतम 10 मोटर स्टॉक में रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर 12 घंटे के भीतर किसी भी स्थान पर स्थापित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *