खबरीलाल टाइम्स डेस्क : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति महामहिम श्री इमैनुएल मैक्रों ने आज पेरिस में 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संयुक्त रूप से संबोधित किया। इस फोरम ने रक्षा, एयरोस्पेस, महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों, बुनियादी ढांचे, एडवांस्ड मैन्यूफैक्चरिंग, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, लाइफ साइंसेज, कल्याण एवं जीवन शैली और भोजन एवं आतिथ्य जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए दोनों पक्षों की कंपनियों के विविध समूह के सीईओ को एक साथ लाया।

अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री ने भारत और फ्रांस के बीच व्यापार एवं आर्थिक सहयोग के विस्तार और इससे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मिले प्रोत्साहन का उल्लेख किया। उन्होंने स्थिर राजनीतिक व्यवस्था और पूर्वानुमानित नीतिगत इकोसिस्टम पर आधारित एक पसंदीदा वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में भारत के आकर्षण पर प्रकाश डाला। हाल के बजट में घोषित सुधारों की बात करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि बीमा क्षेत्र अब शत-प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए खुला है और एसएमआर व एएमआर प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए नागरिक परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी भागीदारी के लिए खुला है; सीमा शुल्क दर संरचना को तर्कसंगत बनाया गया है; और जीवनयापन में सुगमता को बढ़ाने हेतु सरलीकृत आयकर संहिता लाई जा रही है। आर्थिक सुधारों को जारी रखने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए, उन्होंने कहा कि विश्वास आधारित आर्थिक शासन स्थापित करने के उद्देश्य से नियामक सुधारों के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। इसी भावना के साथ, पिछले कुछ वर्षों में 40,000 से अधिक अनुपालनों को तर्कसंगत बनाया गया है।

प्रधानमंत्री ने फ्रांसीसी कंपनियों को रक्षा, ऊर्जा, राजमार्ग, नागर विमानन, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य सेवा, फिनटेक और सतत विकास के क्षेत्रों में भारत की विकास गाथा द्वारा पेश किए गए अपार अवसरों की ओर देखने के लिए आमंत्रित किया। भारत के कौशल, प्रतिभा एवं नवाचार और इसके द्वारा शुरू किए गए एआई, सेमीकंडक्टर, क्वांटम, क्रिटिकल मिनरल्स और हाइड्रोजन से संबंधित नए मिशनों को वैश्विक स्तर पर मिली सराहना और उनमें दिखाई गई रुचि को रेखांकित करते हुए, उन्होंने फ्रांसीसी उद्यमों से पारस्परिक विकास एवं समृद्धि के लिए भारत के साथ साझेदारी करने का आह्वान किया। नवाचार, निवेश और प्रौद्योगिकी-संचालित साझेदारी को बढ़ावा देने के प्रति दोनों देशों की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, उन्होंने इन क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी के महत्व को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री का संपूर्ण संबोधन यहां देखा जा सकता है।

फ्रांस के यूरोप एवं विदेश मामलों के मंत्री महामहिम जीन-नोएल बैरोट और फ्रांस के अर्थव्यवस्था, वित्त तथा औद्योगिक एवं डिजिटल संप्रभुता मंत्री महामहिम एरिक लोम्बार्ड के साथ-साथ विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भी फोरम को संबोधित किया।

इस बैठक में भाग लेने वाले दोनों पक्षों के सीईओ थे:

भारतीय पक्ष:    

 कंपनी का नाम (सेक्टर)नाम एवं पदनाम
1जुबिलियंट फूड्सवर्क्स/जुबिलियंट लाइफ साइंसेज, खाद्य एवं पेय पदार्थहरि भरतिया, सह-अध्यक्ष एवं निदेशक
2.सीआईआईचंद्रजीत बनर्जी, महानिदेशक
3.टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल), रेलवे एवं अवसंरचनाउमेश चौधरी, उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
4.भारत लाइट एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड, (नवीकरणीय ऊर्जा)तेजप्रीत चोपड़ा, अध्यक्ष एवं सीईओ
5.पी मफतलाल ग्रुप, वस्त्र एवं औद्योगिक उत्पादविशद मफतलाल, अध्यक्ष
6.बोट, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स (पहनने योग्य वस्तुएं)अमन गुप्ता, सह-संस्थापक
7.दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डीआईसीसीआई), व्यवसाय संबंधी हिमायत एवं समावेशनमिलिंद कांबले, संस्थापक/अध्यक्ष
8.स्काईरूट एयरोस्पेस, एयरोस्पेस एवं अंतरिक्ष तथा प्रौद्योगिकीपवन कुमार चंदना, सह-संस्थापक
9.अग्निकुल, एयरोस्पेस एवं अंतरिक्ष तथा प्रौद्योगिकीश्रीनाथ रविचंद्रन, सह-संस्थापक एवं सीईओ
10.टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड, एयरोस्पेस एवं रक्षासुकरन सिंह, प्रबंध निदेशक
11यूपीएल ग्रुप, एग्रोकेमिकल और एग्रीबिजनेसविक्रम श्रॉफ, उपाध्यक्ष एवं सह-सीईओ
12.सुला वाइनयार्ड्स, खाद्य एवं पेय पदार्थराजीव सामंत, सीईओ
13.डायनेमैटिक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, एयरोस्पेस एवं रक्षा  और इंजीनियरिंगउदयंत मल्होत्रा, सीईओ एवं प्रबंध निदेशक
14.टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स (टीसीई), इंजीनियरिंग और परामर्शअमित शर्मा, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ
15.नायका, सौंदर्य प्रसाधन और उपभोक्ता सामानफाल्गुनी नैय्यर, सीईओ
फ्रांसीसी पक्ष:

 कंपनी का नाम (सेक्टर)नाम एवं पदनाम
1एयर बस, एयरोस्पेस और रक्षागिलाउम फौरी, सीईओ
2.एयर लिक्विड, रसायन, स्वास्थ्य सेवा, इंजीनियरिंगफ्रांसवा जैको, सीईओ एवं एयर लिक्विड ग्रुप के निदेशक मंडल के सदस्य
3.ब्लाब्लाकार, परिवहन, सेवाएंनिकोलस ब्रुसन, सीईओ एवं सह-संस्थापक
4कैपजेमिनी ग्रुप, सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंगऐमन इज़्ज़त, सीईओ
5डैनोन, खाद्य एवं पेय पदार्थएंटोनी डी सेंट-एफ्रीके, सीईओ
6ईडीएफ, ऊर्जा, पावरल्यूक रेमोंट, अध्यक्ष एवं सीईओ
7एजिस ग्रुप, आर्किटेक्चर कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंगलॉरेंट जर्मेन, सीईओ
8.एंजी ग्रुप, ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा. कैथरीन मैकग्रेगर, एंजी की सीईओ एवं बोर्ड सदस्य
9लोरियल, सौंदर्य प्रसाधन और उपभोक्ता सामाननिकोलस हिरोनिमस, सीईओ एवं निदेशक मंडल के सदस्य
10मिस्ट्रल एआई, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसआर्थर मेन्श, सीईओ एवं सह-संस्थापक
11नेवल ग्रुप, रक्षा, जहाज निर्माण, इंजीनियरिंगपियरे एरिक पॉमलेट, अध्यक्ष एवं सीईओ
12.पेरनोड रिकार्ड, अल्कोहल पेय पदार्थ, एफएमसीजीएलेक्जेंडर रिकार्ड, अध्यक्ष एवं सीईओ
13सफरान, एयरोस्पेस एवं रक्षाओलिवियर एंड्रिअस, सीईओ
14.सेर्विएर, फार्मास्यूटिकल्स, स्वास्थ्य सेवाओलिवियर लॉरो, अध्यक्ष एवं सीईओ
15टोटल एनर्जी एसई, ऊर्जापैट्रिक पौयाने, अध्यक्ष एवं सीईओ
16वीकेट, निर्माणगाइ सिडोस, अध्यक्ष एवं सीईओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *