खबरीलाल टाइम्स, बिहार डेस्क: BPSC री एग्जाम एवं परीक्षाओं में पेपर लीक की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर पप्पू यादव के द्वारा बिहार बन्द का एलान किया वही पप्पू यादव के समर्थकों ने समस्तीपुर में भी बिहार बन्द को लेकर सभी चौक को जाम कर दिया है और सभी बाज़ारो को बंद करवाया जा रहा है।उनके समर्थकों ने रेल का चक्का जाम कर दिया है।सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट को भोला टॉकीज के पास 53A गुमटी के पास रोक कर परीक्षा रद्द और फिर से परीक्षा लेने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे है।वही रेल परिचालन पूरी तरह बाधित है।वही रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।अगर सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में रेल पुलिस बल को तैनात किया गया है।