खबरीलाल टाइम्स डेस्क पंजाब : बरनाला राष्ट्रीय सूचना एवं विज्ञान केंद्र (N.I.C.) ने 11 फरवरी को सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग पर जागरूकता फैलाने के लिए व्याख्यान आयोजित किया।
इस कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासनिक परिसर और शासकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऑफ एमिनेंस (लड़का) बरनाला में जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। इस दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी जोनी ने बताया कि डिजिटल युग में जहां मोबाइल फोन हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन चुका है, वहीं इनका उपयोग समझदारी और संयम के साथ करना भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अनावश्यक अनुमति के साथ किसी भी मोबाइल ऐप को इंस्टॉल न करें।
जोनी ने कहा कि अज्ञात नंबरों से प्राप्त किसी भी apk फ़ाइल को इंस्टॉल करने से बचें और अपनी संवेदनशील जानकारी जैसे ओटीपी, आधार, पैन, या बैंक खाते का विवरण अज्ञात स्रोतों से कभी साझा न करें।
शासकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऑफ एमिनेंस के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे अपनी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर न डालें और न ही किसी अनजान व्यक्ति से अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक खाते का विवरण, ओटीपी, पैन कार्ड नंबर, एटीएम पिन और व्यक्तिगत फोटो आदि साझा करें।
इस मौके पर सहायक जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मंजू पँवार, विद्यालय प्रधानाचार्य हरीश बंसल, कंप्यूटर टीचर तजिंदर पॉल, जसवीर सिंह और N.I.C. के कर्मचारी भी उपस्थित थे।