ब्लाक खुईखेड़ा में टीबी रोकथाम लिए स्टाफ व लोगों को दिलाई शपथ

टीबी की बीमारी से घबराने नहीं, इलाज हो सकता है, जागरूकता ज़रूरी : डॉ. गोरी शंकर

खबरीलाल टाइम्स डेस्क फाजिल्का, 25 जनवरी 2025

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किया गया 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सिवल सर्जन फ़ाज़िल्का डॉ. लहिंबर राम के दिशा निर्देशानुसार व जिला टीबी अधिकारी डॉ. नीलु चुघ के नेतृत्व तथा सीनीयर मेडीकल अफ़सर डॉ. विकास गांधी की देखरेख में सीएचसी खुईखेड़ा व इसके अंतर्गत आते विभिन्न गाँवों में टीबी की रोकथाम हेतु हस्पताल स्टाफ तथा आम लोगों को जागरूकता अभियान में अपना योगदान देने हेतु शपथ दिलाई गई । इस मौके पर डॉ. गोरी शंकर, रणवीर कुमार, सुधीर कुमार, सतपाल, मनीष कुमार, हर्ष रानी, मनदीप सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व मरीज मौजूद थे।

इस मौके पर डॉ. गोरी शंकर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चाली जा रही मुहिम के तहत ब्लाक खुईखेड़ा के विभिन्न गावों में कर्मचारियों द्वारा सर्वे किया जा चुका है। इसके साथ ही स्वास्थ्य टीम द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि टीबी की बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है। इसका समय रहते पता चल जाए तो इसका इलाज इै और आज तक काफी मरीज टीबी होने के बाद दवाई से ठीक भी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि सीएचसी खुईखेड़ा में एक्स-रे की सुविधा शुरू कर दी गयी है। जिससे टीबी के मरीज़ों काफ़ी फ़ायदा होगा। उनको अब अपना एक्स-रे यही खुईखेड़ा में करवाया जा सकेगा।

जानकारी देते हुए ब्लाक मास मीडिया इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया कि 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ब्लाक खुईखेड़ा के अंतर्गत आते विभिन्न गांवों में टीबी के लक्ष्ण पाए जाने वाले लोगों का सैंपल एकत्रित कर सीएचसी खुईखेड़ा, पीएचसी पंजकोसी, सरकारी अस्पताल फाजिल्का तथा अबोहर में जांच के लिए भेजे जा रहे है। जहां जिन लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई जा रही है उनकी मेडिकल अफ़सर की राय के बाद यहाँ से तुरंत दवाई शुरू कर दी जयगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *