खबरीलाल टाइम्स डेस्क :चंडीगढ़ पुलिस विभाग में तैनात पति-पत्नी ने कई लोगों के साथ ठगी की है। दंपती के खिलाफ 15 लोगों ने शिकायत दी है। आरोप है कि लगभग 25 लोगों के साथ एक करोड़ रुपये की ठगी की गई है।

विस्तार

चंडीगढ़ पुलिस के सिपाही दंपती के खिलाफ लगभग 25 लोगों से एक करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इस मामले में अब तक 15 लोगों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है जबकि कई लोग नौकरी व बदनामी के डर से सामने नहीं आ रहे। पीड़ितों में कई पुलिस मुलाजिम, एक सेवानिवृत्त फौजी की पत्नी और शहर के कुछ दुकानदार व आसपास में रहने वाले लोग शामिल हैं। पीड़ितों के मुताबिक ठगी का खेल साल 2018 से चल रहा है, लेकिन कई शिकायतों के बावजूद दंपती के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। आरोपी दंपती पीसीआर में तैनात हैं।बलटाना के हरमिलाप नगर की रहने वाली मीना कुमारी ने एसएसपी ऑफिस में दी शिकायत में बताया कि आरोपी महिला सिपाही से उसकी मुलाकात 2021 में मनीमाजरा में एक दुकान पर हुई थी। महिला सिपाही गोल्ड रखकर पैसे लेने आई थी। दुकानदार ने महिला सिपाही को बहन कहते हुए मीना से मिलवाया। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकी बढ़ने पर महिला सिपाही ने घर के कर्ज और पेट्रोल पंप की किस्त का हवाला देकर उधार पैसे मांगे। इसके बाद आरोपी दंपती ने उनका दो लाख रुपये लौटाकर भरोसा बनाया। इसके बाद तीन लाख रुपये लेकर नहीं लौटाए। इसके बदले बैंक चेक दिए जो सभी बाउंस हो गए। मीना ने बताया कि वह कई बार आरोपी दंपती के कैंबवाला स्थित घर भी गई। बार-बार कहने पर पैसे लौटाने से साफ इन्कार कर दिया।

चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन।

कुछ और लोग भी आए सामने
कैंबवाला निवासी राम रत्न ने आरोप लगाया कि सिपाही दंपती ने साल 2023 में उनसे 3.30 लाख रुपये ले लिए लेकिन जब उनसे रकम लौटाने की बात कही तो डीएसपी को शिकायत कर दी कि वे परेशान कर रहे हैं। राम रत्न और मीना ने बताया कि दंपती ने एक महिला एएसआई से 5 लाख लेने के अलावा कुछ अन्य मुलाजिमों से लाखों रुपये ऐंठे हैं। एक सेवानिवृत्त फौजी की पत्नी सुनीता ने बताया कि आरोपियों ने 20 लाख रुपये लिए। जब मांगा तो चेक थमा दिया जो बाउंस हो गए।

ज्यादातर पुलिसकर्मियों को जाल में फंसाया
पीड़ितों के अनुसार आरोपी दंपती कभी कहते थे पेट्रोल पंप की किस्त भरनी है। बच्ची पीजीआई में भर्ती है। घर का बैंक लोन चुकाना है। दंपती ने ज्यादातर पुलिसकर्मियों को जाल में फंसाया है।

आईजी को दी शिकायत
पीड़ितों ने आईजी को शिकायत देकर अपील की है कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर लगाम लगाई जाए। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच करवाई जाए।

क्या कहती हैं एसएसपी
एसएसपी कंवरदीप कौर का कहना है कि सभी शिकायतों पर जांच की जाएगी। पुरानी शिकायतों को भी चेक करवाया जाएगा। पुलिस दंपती से पूछताछ की जाएगी। अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो विभागीय कार्रवाई के साथ बनती कानूनी कारवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed