खबरीलाल टाइम्स डेस्क :
राष्ट्रीय स्‍तर पर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और असम के तिनसुकिया जिले की पहलों पर प्रस्तुतियां दी गईं

प्रधानमंत्री ने प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) को जिला कलेक्टरों और अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल सम्मेलन/वेबिनार आयोजित करने का निर्देश दिया है। इसमें लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के पूर्व पुरस्कार विजेताओं को अपने अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिससे उनका अधिक प्रसार और अनुकरण किया जा सके।

प्रधानमंत्री के निर्देशों के अनुरूप  डीएआरपीजी ने अप्रैल, 2022 से हर महीने अब तक 28 राष्ट्रीय सुशासन वेबिनार का आयोजन किया है। इससे लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कार विजेता नामांकनों के प्रसार और पुनरावृत्ति को प्रोत्साहन मिला है। प्रत्येक वेबिनार में संबंधित विभागों, राज्य सरकारों, जिला कलेक्टरों, राज्य प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों और केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थानों के लगभग 1000 अधिकारी भागीदारी करते हैं।

ये वेबिनार न केवल पहल के संस्थागतकरण/सततता की वर्तमान स्थिति प्रस्तुत करते हैं, बल्कि इनको प्रतिरूप/विस्तार की स्थिति की भी जानकारी प्रदान करते हैं।

इस संबंध में 28 वां वेबिनार का 26 जून 2025 को आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 2024 के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पीएम पुरस्कार से सम्मानित दो पहलों में ‘जिलों का समग्र विकास’ विषय के अंतर्गत पावर प्वाइंट प्रस्‍तुतीकरण दिया गया, जिनका विवरण निम्‍नलिखित है।

  1. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा की जिला मजिस्ट्रेट/जिला आयुक्त सुश्री आयुषी सूदन द्वारा कुपवाड़ा जिले में की गई पहल
  2. श्री स्वप्निल पॉल, जिला आयुक्त, तिनसुकिया, असम द्वारा तिनसुकिया जिले में की गई पहल।
वेबिनार की अध्यक्षता डीएआरपीजी के सचिव श्री वी. श्रीनिवास ने की और इसमें विभाग के अपर सचिव, संयुक्त सचिव तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। वेबिनार में भारत भर से 850 से अधिक स्थानों से राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनिक सुधार विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों, जिला कलेक्टरों, राज्य और जिला अधिकारियों, केंद्रीय और राज्य प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों के अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *