खबरीलाल टाइम्स,होशियारपुर, पंजाब डेस्क: 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को उनके घर जाकर किया सम्मानित देश की आजादी के संघर्ष में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को टोकन व मिठाई भेंट की गई।
उपायुक्त कोमल मित्तल ने बताया कि जिला प्रशासन ने जिले के विभिन्न ब्लॉक से सम्बंधित स्वतंत्रता सेनानियों के 38 परिवारों को सम्मान चिन्ह भेंट किये। उन्होंने कहा कि आजादी की तितलियों ने बड़ी कठिनाइयों का सामना करते हुए देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी और उनके अनुकरणीय योगदान पर कभी ध्यान नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इन महान देशभक्तों, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों की मदद के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को पुलिस लाइन में स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले हस्तियों के परिजनों का भी जिला प्रशासन सम्मान करेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने आज ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंडों में इन परिवारों को सम्मानित किया।