खबरीलाल टाइम्स, पंजाब डेस्क: लुधियाना जिला बाल संरक्षण इकाई, लुधियाना, शिक्षा विभाग, चाइल्ड लाइन, पुलिस विभाग और बाल संरक्षण आंदोलन ने संयुक्त रूप से लुधियाना रेलवे स्टेशन पर बच्चों को भीख मांगने से रोकने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया। उपायुक्त लुधियाना जतिंदर जोरवाल ने जिला बाल सुरक्षा अधिकारी को चाइल्ड बैगिंग रेड का पूरा नोडल अधिकारी बनाया है, जिसकी अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन लुधियाना के आसपास के क्षेत्रों में रेड की गई ताकि चाइल्ड बैगिंग को रोका जा सके और आम जनता को जागरूक किया जा सके कि बच्चों से भीख न मांगी जाए ताकि बच्चे को रोका जा सकता है।
जिला बाल सुरक्षा अधिकारी रश्मि ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की अप्रत्याशित जांच जारी रहेगी ताकि लुधियाना बच्चों के भीख से मुक्त हो सके और बच्चों को स्कूलों में दाखिला देकर उनका भविष्य सुरक्षित और उज्जवल बना सके। साथ ही आम जनता से अपील की कि भीख न मांग कर बच्चों को बैगिंग रोकने के लिए बच्चों का समर्थन करें।
जिला टास्क फोर्स टीम में लवप्रीत सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), संदीप सिंह (बच्चपन चौ आंदोलन) के अलावा विभिन्न संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।