खबरीलाल टाइम्स, बिहार डेस्क: जिलाधिकारी पटना ने अपर सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार तथा पुलिस अधीक्षक (यातायात), पटना के साथ मेट्रो के कार्यों में प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के कार्यों को सुगमतापूर्वक करने के लिए अहम निर्णय लिया गया। इसके तहत फतुहा की तरफ से पटना (जीरो माइल) की ओर आने वाले बड़े वाहनों का प्रवेश दोपहर 2:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक प्रतिबंधित रखने का निर्णय लिया गया है।

पटना मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, बैरिया से मलाही पकड़ी तक विस्तृत है। इस मार्ग पर विभिन्न मेट्रो साइट्स जैसे पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्थित हैं। प्रायोरिटी कॉरिडोर का कास्टिंग यार्ड बिक्रमपुर, फतुहा में छपाक वाटरपार्क के पास स्थित है, जहां से प्रिकास्ट एलिमेंट्स को मेट्रो साइट्स तक लाया जाता है।

इस योजना का लक्ष्य 15 अगस्त, 2025 तक पटना मेट्रो सेवा को शुरू करना है, जो शहर के परिवहन व्यवस्था को अत्यधिक बेहतर बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *