खबरीलाल टाइम्स, दिल्ली डेस्क: दिल्ली के बुरारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव झा ने इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के सम्मानित मतदाताओं द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह सभी का विश्वास, समर्थन और सहयोग ही है, जिसके कारण वे जनसेवा के इस मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
विधायक संजीव झा ने उपस्थित जनसमूह से कहा, “आपका प्यार और आशीर्वाद हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हम मिलकर इस क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।” उन्होंने नागरिकों का धन्यवाद करते हुए यह भी कहा कि उनके समर्थन से ही क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिल रही है और वे इस विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा।
इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के नागरिकों का आभार जताया
इस समारोह में विधायक संजीव झा के साथ क्षेत्र के अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। समारोह में नागरिकों ने विधायक की कार्यशैली की सराहना करते हुए उनके नेतृत्व में क्षेत्र के विकास की उम्मीद जताई।