खबरीलाल टाइम्स डेस्क : अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव डॉ. चंद्रशेखर कुमार की अध्यक्षता में राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और एनवीएस तथा केवीएस जैसे सीजीओ में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के कार्यान्वयन और प्रगति का आकलन करने के लिए एक राष्ट्रीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
अधिकारियों ने योजना की भौतिक और वित्तीय स्थिति की समीक्षा करते हुए इसमें भागीदारी करने वाली संस्थाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान भी निकाला। बैठक के दौरान केंद्र-राज्य सहयोग के महत्व पर बल देते हुए देश भर में अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में पीएमजेवीके के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।