खबरीलाल टाइम्स डेस्क : दरभंगा जिला के समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य दरभंगा आयोजना क्षेत्र के लिए जीआईएस (जियोग्राफिक इनफॉर्मेशन सिस्टम) आधारित मास्टर प्लान की तैयारी को लेकर रणनीति तय करना था।

बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने मास्टर प्लान के माध्यम से दरभंगा के समग्र एवं संतुलित विकास की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि दरभंगा को विकसित और योजनाबद्ध तरीके से विस्तार देने के लिए यह मास्टर प्लान अत्यंत आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने दिए स्पष्ट निर्देश:

बैठक में जिलाधिकारी ने एजेंसी को निर्देशित किया कि मास्टर प्लान में गाड़ी पार्क, बच्चों का पार्क, बिजली पोल, वृहद आश्रय गृह, एम्स के पीछे का क्षेत्र, जीवछ घाट, एयरफोर्स स्टेशन आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं को विशेष रूप से शामिल किया जाए। उन्होंने अधिक से अधिक क्षेत्र को योजना में समाहित करने का निर्देश भी दिया।

271 राजस्व गाँव होंगे शामिल:

नगर आयुक्त श्री राकेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कुल 271 राजस्व गाँव चिन्हित किए गए हैं, जिनमें दरभंगा नगर निगम, केवटी, बेनीपुर, हनुमाननगर एवं हायाघाट के गाँव शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि दरभंगा आयोजना क्षेत्र कुल 191.11 वर्ग किलोमीटर में फैला है, जिसमें 19.83 वर्ग किलोमीटर शहरी और 171.28 वर्ग किलोमीटर ग्रामीण क्षेत्र है।

योजना के अहम पहलू:

बैठक में ट्रैफिक एवं ट्रांसपोर्टेशन, जल निकासी की समस्या, आवासीय विस्तार, नदी के किनारे रिवर फ्रंट, ग्रीन जोन और सरकारी भूमि के उपयोग जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। एम्स के पीछे की सड़क को भी मास्टर प्लान में शामिल करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व श्री नीरज कुमार दास, उप निदेशक जन संपर्क श्री सत्येंद्र प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री विवेक पटेल, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री विकास कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

रिपोर्ट – जिला जन संपर्क कार्यालय, दरभंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed