खबरीलाल टाइम्स, पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चलाए जा रहे “नशों के खिलाफ जंग” अभियान को जनसमर्थन मिल रहा है और ड्रग मुक्ति यात्रा इतिहास रच रही है, जिस पर आने वाली पीढ़ियां गर्व करेंगी। इस यात्रा के दौरान लोग खुलकर नशा तस्करों की जानकारी पुलिस को दे रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि अब जनता स्वयं इस बुराई के खिलाफ खड़ी हो गई है और पंजाब की धरती जल्द ही नशा मुक्त हो जाएगी।
यह बात विधायक डेराबस्सी श्री कुलजीत सिंह रंधावा ने गांव डफरपुर, गुरु नानक कॉलोनी और मोरथिकड़ी में ड्रग मुक्ति यात्रा के तहत आयोजित रक्षा समितियों की बैठकों के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नशा उन्मूलन के लिए लिए गए कड़े फैसलों के चलते अधिकतर नशा तस्कर पंजाब छोड़ चुके हैं और नशे की गिरफ्त में फंसे युवा भी स्वेच्छा से नशा छोड़ रहे हैं।
विधायक रंधावा ने कहा कि ड्रग मुक्ति यात्रा का उद्देश्य समूहों के सहयोग से नशों को जड़ से खत्म करना है और हर गांव, हर गली को नशा मुक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है। पंजाब सरकार जहां एक ओर नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर नशा करने वाले युवाओं को इससे निजात दिलाकर उन्हें समाज में एक सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रही है।
इस अवसर पर उन्होंने गांववासियों, विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे नशों से दूर रहें और इस बुराई से समाज को मुक्त कराने में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस दौरान गांव में किसी को भी नशा बेचने न देने और लोगों को नशों के प्रति जागरूक करने की शपथ भी दिलाई गई।
इस मौके पर पंच, सरपंच, रक्षा समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।