WARSAW, POLAND - AUGUST 22, 2024: Indian Prime Minister Narendra Modi speaks during a joined press conference with Polish Prime Minister Donal Tusk at the Polish Prime Minister's Office in Warsaw, on August 22, 2024, in Warsaw, Poland. India's Prime Minister Narendra Modi began his historic trip to Poland and Ukraine, pledging to advocate for a peaceful resolution to Russia's invasion of Ukraine. Poland is the first leg of his trip, where he meets with both the Polish Prime Minister and President. (Photo by Artur Widak/NurPhoto via Getty Images)

खबरीलाल टाइम्स डेस्क : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अवसर पर मलेशिया के प्रधानमंत्री महामहिम अनवर बिन इब्राहिम से मुलाकात की।

नेताओं ने अगस्त 2024 में मलेशिया के प्रधानमंत्री की भारत की सरकारी यात्रा के बाद से भारत और मलेशिया के बीच व्यापार और निवेश, रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन और लोगों के बीच संपर्क के क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए प्रधानमंत्री इब्राहिम को धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने बहुपक्षीय क्षेत्र और क्षेत्रीय सुरक्षा में सहयोग पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने आसियान के सफल नेतृत्व के लिए मलेशिया को बधाई दी और आसियान-भारत एफटीए की समीक्षा के शीघ्र और सफल समापन सहित मजबूत आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए उसके निरंतर समर्थन का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed