खबरीलाल टाइम्स, पंजाब डेस्क: 21 जनवरी 2025 को फार्म एडवाइजरी सर्विस सेंटर, तरनतारन में पंजाब यंग फार्मर्स एसोसिएशन के सदस्यों की एक बैठक हुई जिसमें 60 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।  इस बैठक में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना के नए निष्कर्षों को जिले के अन्य किसानों तक पहुंचाने के लिए युवा किसान सदस्यों की सक्रिय खेती और मौजूदा रबी फसलों और पानी वाली सब्जियों में आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की गई।
प्रभारी परविंदर सिंह ने पीएनकेएस सदस्यों को पीएयू की नई तकनीकों को अपनाने और उनका प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रेरित किया।  उन्होंने घरेलू एवं व्यावसायिक स्तर पर ग्रीष्मकालीन सब्जियों की खेती के टिप्स साझा किये।  डॉ  परमिंदर कौर ने रबी फसलों में लगने वाले कीड़ों और बीमारियों के बारे में जानकारी दी।
डॉ स्वरित खैरा ने पौष्टिक फलों का बगीचा लगाने के लिए प्रेरित किया और सर्दियों में फलों के पेड़ों के रख-रखाव के बारे में बताया।  डॉ. परमिंदर सिंह संधू ने रबी फसलों में खरपतवार प्रबंधन के बारे में चर्चा की।  उन्होंने किसानों को उर्वरकों का सही प्रयोग करने पर जोर दिया।  इस दौरान  हरप्रीत सिंह, स. अमनजोत सिंह, स.  जर्मनजीत सिंह, श्री.  करमजीत सिंह आदि किसानों ने वैज्ञानिकों को खेती में आ रही समस्याओं से अवगत कराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *