खबरीलाल टाइम्स डेस्क : आयोग ने पंजाब के डीजीपी और गुरु काशी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है जिसमें बताया गया है कि लोगों के एक समूह द्वारा जिम्बाब्वे के एक छात्र पर हमला किया गया था और 21 अगस्त, 2025 को पंजाब के बठिंडा स्थित एम्स में उसकी मृत्यु हो गई। वह बठिंडा के तलवंडी साबो कस्बे में गुरु काशी विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था।
आयोग ने कहा है कि यदि यह मामला सत्य है, तो इससे मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठता है। आयोग ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक और गुरु काशी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर इस पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
21 अगस्त, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 12 अगस्त को यूनिवर्सिटी के ही सिक्योरिटी गार्ड के साथ उसकी कहासुनी हुई थी जिसके एक दिन बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया था। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।