खबरीलाल टाइम्स, अमृतसर, पंजाब डेस्क: आज उपायुक्त श्रीमती साक्षी साहनी ने गुरु नानक देव अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और वहां इलाज कराने आए मरीजों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। मौके पर उपायुक्त ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाये तथा अस्पताल में दी जाने वाली सभी सुविधाएं मरीजों को मिले इसका विशेष ख्याल रखा जाये।
उपायुक्त श्रीमती सहनी ने इमरजेंसी वार्ड, मेडिसिन विभाग एवं सर्जरी विभाग का भी दौरा किया. उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए तथा अस्पताल के अंदर साइनेज बोर्ड अवश्य लगाए जाएं ताकि मरीजों को पता चल सके कि उन्हें इलाज के लिए किस विभाग में जाना है या किस डॉक्टर को दिखाना है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के अन्दर शौचालयों की साफ-सफाई भी सुनिश्चित की जाये। उपायुक्त ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि अस्पताल में एक प्रबंधन समिति का गठन कर प्रत्येक सप्ताह चल रहे कार्यों एवं मरीजों की संतुष्टि की समीक्षा करें. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी को अपग्रेड करने के लिए धनराशि का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि अस्पताल के लिए धन की कोई कमी है तो उनके ध्यान में लाया जाए ताकि धन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग से संपर्क स्थापित कर धन की व्यवस्था की जा सके।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि रात में अस्पताल में रोशनी की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए और मरीजों के साथ आने वाले परिजनों की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जानी चाहिए. इसके बाद उपायुक्त ने ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई को लेकर विशेष निर्देश दिये।
इस मौके पर उनके साथ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. करमजीत सिंह, डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. आईपीएस ग्रोवर, सुपरिंटेंडेंट लवली कुमार व अन्य डॉक्टर भी मौजूद थे।