खबरीलाल टाइम्स, दिल्ली डेस्क
श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के पावन अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्वभर के श्रद्धालुओं को 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब आने का विनम्र आमंत्रण दिया है। यह आयोजन गुरु साहिब की अमर शहादत, मानवता के प्रति समर्पण और धर्म की रक्षा के लिए उनके अतुलनीय बलिदान को समर्पित है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने अपने प्राणों की आहुति देकर सत्य, स्वतंत्रता और मानव-धर्म के सर्वोच्च मूल्यों की रक्षा की। उनके संदेश और त्याग की प्रेरणा आज भी करोड़ों लोगों को अंधकार और डर के विरुद्ध खड़े होने की शक्ति देती है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा:
“श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के पावन अवसर पर, मैं विश्वभर के सभी श्रद्धालुओं को 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब आने का विनम्र आमंत्रण देता हूँ। आपकी उपस्थिति गुरु साहिब जी के संदेश—सत्य, स्वतंत्रता और मानव-धर्म—को और दूर तक फैलाने की शक्ति देगी।”
तीन दिवसीय कार्यक्रम में कीर्तन, धार्मिक सभाएँ, ऐतिहासिक प्रदर्शनियाँ और गुरु परंपरा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे। पंजाब और देशभर से बड़ी संख्या में संगत के पहुंचने की उम्मीद है।
इस आयोजन का उद्देश्य गुरु साहिब के उपदेशों को नई पीढ़ी तक पहुँचाना और उनकी शहादत के वैश्विक संदेश—धर्म की रक्षा, स्वतंत्रता और मानवता का सम्मान—को व्यापक स्तर पर प्रसारित करना है।