ढकोली को जल्द मिलेगा उन्नत 50 बिस्तरों वाला स्वास्थ्य केंद्र
ज़ीरकपुर (साहिबजादा अजीत सिंह नगर), 22 दिसंबर:
डेराबस्सी के विधायक श्री कुलजीत सिंह रंधावा ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), ढकोली में रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की तथा यहां आधारभूत ढांचे को और मजबूत करने संबंधी आवश्यकताओं पर चर्चा की। बैठक में एसडीएम डेराबस्सी श्री अमित गुप्ता और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. गगनदीप सिंह शेरगिल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान विधायक ने बताया कि सीएचसी ढकोली की वर्तमान 30 बिस्तरों की क्षमता को बढ़ाकर 50 बिस्तरों का करने का प्रस्ताव पंजाब सरकार के विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि बिस्तरों की संख्या बढ़ने से विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं अन्य चिकित्सा स्टाफ की अतिरिक्त तैनाती संभव होगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
श्री रंधावा ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को आश्वासन दिया कि स्थानीय निकाय से संबंधित समस्याओं, जैसे सीवरेज जाम, पार्किंग की व्यवस्था, साफ-सफाई और स्वास्थ्य केंद्र के नवीनीकरण आदि को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र हल कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निजी अस्पतालों के समकक्ष गुणवत्तापूर्ण और किफायती उपचार उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, ताकि आम नागरिकों को अपने नजदीक ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।
विधायक ने जोर देते हुए कहा कि विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय और निरंतर निगरानी के माध्यम से ही सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ किया जा सकता है और लोगों तक प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकती हैं।
