साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 18 दिसंबर 2025:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला एस.ए.एस. नगर श्री हरमनदीप सिंह हांस के दिशा-निर्देशों के अनुसार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत जिला मोहाली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। श्री सौरव जिंदल पी.पी.एस. (कप्तान पुलिस, इन्वेस्टिगेशन), श्री तलविंदर सिंह पी.पी.एस. (कप्तान पुलिस, ऑपरेशन) तथा श्री राजन परमिंदर सिंह पी.पी.एस. (उप-कप्तान पुलिस, इन्वेस्टिगेशन) की निगरानी में सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह की टीम ने 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूट की गई 02 सोने की चेन, 04 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, वारदात में इस्तेमाल की गई डमी पिस्तौल तथा निसान टेरानो कार बरामद की गई है।
कप्तान पुलिस (इन्वेस्टिगेशन) श्री सौरव जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 12-12-2025 को शिकायतकर्ता रोहित जोहन पुत्र अशोक मसीह निवासी मकान नंबर 22, डिजाइनर विला, सेक्टर-125, सनी एन्क्लेव, खरड़ के बयान के आधार पर थाना सोहाना में मुकदमा नंबर 309 दिनांक 12-12-2025 धारा 304, 317(2) बी.एन.एस. तथा 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।
शिकायत के अनुसार 25/26-11-2025 की मध्यरात्रि को रोहित जोहन अपने दोस्त अतुल शर्मा के साथ कार नंबर CH01-CD-2202 (क्रेटा, सफेद रंग) में सेक्टर-84 मोहाली रोड पर खड़े थे, तभी एक डस्टर कार (PB-41 नंबर) में सवार तीन युवक उनके पास आए। उनमें से एक युवक के पास पिस्तौल थी। आरोपियों ने गन पॉइंट पर उन्हें डरा-धमकाकर उनकी सोने की चेन, आईफोन 16 मोबाइल फोन, पर्स तथा उनकी क्रेटा कार लूट ली।
लूटी गई क्रेटा कार बाद में समराला क्षेत्र से लावारिस हालत में बरामद हो गई। तकनीकी व मानव स्रोतों की सहायता से कार्रवाई करते हुए सी.आई.ए. स्टाफ ने 15-12-2025 को इंडस्ट्रियल एरिया, सेक्टर-82 मोहाली से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बरामदगी का विवरण:
वारदात में प्रयुक्त निसान टेरानो कार
डमी पिस्तौल
02 सोने की चेन
04 मोबाइल फोन (02 आईफोन 16, 01 ओप्पो, 01 सैमसंग)
01 एच.पी. लैपटॉप
गिरफ्तार आरोपी:
गुरविंदर सिंह उर्फ गुरी (33 वर्ष), निवासी गांव पोवात, थाना माछीवाड़ा साहिब, जिला लुधियाना।
बिक्रम सिंह उर्फ गोरा (लगभग 26 वर्ष), निवासी गांव पोवात, थाना माछीवाड़ा साहिब, जिला लुधियाना।
हरमनप्रीत सिंह उर्फ गगना (लगभग 31 वर्ष), निवासी गांव पोवात, थाना माछीवाड़ा साहिब, जिला लुधियाना। आरोपी हरमनप्रीत के खिलाफ पहले भी थाना समराला में अवैध शराब व नशा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं।
अन्य वारदातों का खुलासा:
06/07-12-2025 की रात मोहाली में मानव मंगल स्कूल के सामने खड़ी स्विफ्ट कार में बैठे व्यक्तियों से मोबाइल फोन लूटे गए।
09-12-2025 को सेक्टर-81 रेलवे लाइन के पास कार में बैठे युवक-युवती से डमी पिस्तौल दिखाकर एच.पी. लैपटॉप छीना गया।
इसी दिन गांव चिल्ला मनौली के पास एक कार सवार युवक-युवती से डमी पिस्तौल दिखाकर 11,000 रुपये गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर कराए गए।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी डमी पिस्तौल के जरिए राहगीरों व कार सवारों को डरा-धमकाकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है। आगे और बरामदगी की संभावना है।