गुरु साहिब के जीवन काल से संबंधित चित्र उत्कृष्ट – एडीसी सोनम चौधरी
शहीबजादा अजीत सिंह नगर, 24 दिसंबर:
पंज आब फाइन आर्ट्स सोसायटी द्वारा पंजाब डिजिटल लाइब्रेरी के सहयोग से पंजाब के 28 नामी चित्रकारों की ओर से गुरु तेग बहादुर साहिब जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की शहादत की 350वीं शताब्दी को समर्पित एक भव्य चित्र प्रदर्शनी स्थानीय गुरुद्वारा सिंह शहीदां में आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी का आयोजन पंज आब सोसायटी के संरक्षक हरविंदर सिंह खालसा के नेतृत्व में किया गया।
प्रदर्शनी के अंतिम दिन गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत को नमन करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) सोनम चौधरी ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने पंजाब के 28 प्रसिद्ध चित्रकारों द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इन चित्रों के माध्यम से उस इतिहास को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिसे हम अब तक कथावाचकों से सुनते या साखियों एवं ऐतिहासिक पुस्तकों में पढ़ते आए हैं।
चित्र प्रदर्शनी के आयोजकों एवं मुख्य सेवादार पंज आब सोसायटी के गुरप्रीत सिंह नामधारी और प्रो. गुरबख्शीश सिंह अंटाल ने चित्रों के माध्यम से इतिहास संबंधी जानकारी अधिकारियों और नमन करने पहुंची संगत के साथ साझा की।
इस अवसर पर सहायक कमिश्नर गुरमीत सिंह सोही, जिला शिक्षा अधिकारी गिन्नी दुग्गल तथा चुनाव तहसीलदार संजय कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
