नगर परिषद लालरू करीब तीन महीने में 2 करोड़ 15 लाख 35 हज़ार रुपये की लागत से सड़क बनाएगी

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का विज़न पंजाब में हर तरफ़ विकास के साथ सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना है: कुलजीत सिंह रंधावा

लालरू (साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर), 26 दिसंबर, 2025:

पंजाब में हर तरफ़ विकास के साथ सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना भी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का विज़न है ताकि पंजाब को विकास के मामले में और ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके।
यह बात विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने आज बनूड़ से जलालपुर वार्ड नंबर दस तक सड़क का नींव पत्थर रखने के मौके पर कही। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सड़क नगर परिषद लालरू लगभग अगले तीन महीने में बनाएगी। इस सड़क पर 2 करोड़ 15 लाख 35 हज़ार रुपये खर्च होंगे, जिसके लिए नगर परिषद लालरू ने फंड दिए हैं।

उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से इलाके के लोगों को बहुत फ़ायदा होगा। विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि लोगों की लंबे समय से मांग थी कि यह सड़क बनाई जाए, आज यह काम शुरू हो गया है। उन्होंने इलाके के लोगों को भरोसा दिलाया कि ऐसे विकास कामों से इलाके की तस्वीर बदलेगी और लोगों को मॉडर्न सुविधाएं मिलेंगी।

इस मौके पर आस-पास के गांवों से आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की लीडरशिप में पंजाब हर फील्ड में तरक्की कर रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में ज़्यादा ध्यान देते हुए गांवों में स्कूल बिल्डिंग की हालत सुधारने के साथ-साथ नई बिल्डिंग भी बनाई जा रही हैं और नए टीचरों की भर्ती की जा रही है, ताकि लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने को प्राथमिकता दें। इसके अलावा हेल्थ सेक्टर पर ध्यान देते हुए आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं और लोग उनका फ़ायदा उठा रहे हैं। इलाके के विधायक ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी मांगें जल्द ही पूरी की जाएंगी।

विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि जिस जोश और उम्मीद के साथ पंजाब के लोगों ने भगवंत सिंह मान की लीडरशिप वाली आम आदमी पार्टी को पंजाब में सत्ता में पहुंचाया, उसके बाद से पार्टी की पूरी कैबिनेट और हर वर्कर और विधायक अपनी ज़िम्मेदारी पूरी लगन से निभा रहे हैं। उसी के तहत आज बनूड़-जलालपुर रोड का नींव पत्थर रखकर काम शुरू किया जा रहा है। सरकार ने नए साल के मौके पर गांव वालों को यह तोहफ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि गांवों में बिना किसी भेदभाव और बिना किसी झगड़े के विकास वाले कामों को प्राथमिकता दी जा रही है और इस रोड का काम भी लगभग तीन महीने के तय समय में पूरा कर लिया जाएगा। रोड का नींव पत्थर रखते समय नगर काउंसिल प्रेसिडेंट, पार्टी के ब्लॉक प्रेसिडेंट, पार्षद और लोकल वार्ड के लोगों समेत पार्टी की पूरी टीम भी मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *