इन्हांसमेंट संघर्ष कमेटी ने विधायक कुलवंत सिंह का किया धन्यवादलोगों की चुनी हुई सरकार ने ही किया लोगों का 15 साल पुराना मसला हल: कुलवंत सिंहमोहाली, 30 दिसंबर: (खबरीलाल टाइम्स) आज विधायक मोहाली कुलवंत सिंह ने सेक्टर 79, आम आदमी पार्टी के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार की कैबिनेट बैठक ने मोहाली के सेक्टर 76 से 80 के निवासियों को बड़ी राहत देते हुए लगभग 200 करोड़ रुपये का फायदा पहुँचाया है। जिसके लिए हम मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान जी का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि 76 से 80 सेक्टर के प्लॉट धारकों पर डाली गई अतिरिक्त राशि सरकार द्वारा 3164 रुपये से कम करने संबंधी प्रस्ताव गमाडा की ओर से सरकार को भेजा गया था, जबकि गमाडा द्वारा संबंधित प्लॉट धारकों के लिए इसे 3164 रुपये से घटाकर 2325 रुपये करने के बारे में प्रस्ताव भेजा गया था। विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि कैबिनेट की बैठक के बाद उन्होंने फिर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से विनती की कि कृपया इस इन्हांसमेंट की राशि को और कम किया जाए, तो मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अपने स्तर पर इसकी जिम्मेदारी लेते हुए 3164 की जगह 2216 रुपये फाइनल कर दी है। जिसके चलते अब 76-80 के निवासियों को गमाडा द्वारा सरकार को भेजे गए प्रस्ताव के मुकाबले इन्हांसमेंट की राशि 839 रुपये कम की जानी थी, परंतु मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा लिए गए फैसले के मुताबिक अब यह राशि 948 रुपये कम देनी होगी, जिससे लगभग 20 करोड़ रुपये का और फायदा हुआ है। विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि इतिहास में यह शायद पहली बार हुआ है कि इन्हांसमेंट की गई राशि घटी हो। मैंने मोहाली के लोगों के साथ इस मसले संबंधी वादा किया था, हालांकि विरोधी पार्टी के नेताओं द्वारा इस मसले में कई तरह के धरने प्रदर्शन और झूठी बयानबाजी भी होती रही, परंतु मैंने लोगों के साथ किए वादे के मुताबिक कहा था कि यदि इस मामले में उन्हें अदालत जाना पड़ा तो अदालती कार्यवाही में वह भी 76-80 के निवासियों के साथ खड़े मिलेंगे, परंतु लोगों द्वारा चुनी गई सरकार ने ही लोगों का 15 साल पुराना मसला हल कर दिया है। विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के ध्यान में जो भी मसला मोहाली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित लाया गया है, उसका उन्होंने तुरंत समाधान किया है और बेशक कैबिनेट की बैठक द्वारा इस मामले संबंधी फैसला सुना दिया गया था, परंतु उसके बाद हमारी विनती को स्वीकार करते हुए उन्होंने इस मसले में 76 से 80 सेक्टर के निवासियों को और फायदा पहुँचाया। इस अवसर पर सुरिंदर सिंह रोडा, कमलजीत कौर सुहाना, राजीव विशिष्ट, सुखदेव सिंह पटवारी, सुखचैन सिंह सेक्टर 80, बलवीर मसीह, मेजर सिंह, जरनैल सिंह, सुरिंदर सिंह कंग, बलविंदर सिंह कंग, चरणजीत कौर, हरपाल सिंह चन्ना, जसपाल मटौर, तरलोचन सिंह मटौर, मनदीप सिंह मटौर भी उपस्थित थे।