निर्माण पर 140 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे

साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 2 जनवरी 2026:

सामान्य जनता में अच्छे साहित्य और पुस्तक पढ़ने–लिखने की संस्कृति को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मोहाली से विधायक कुलवंत सिंह ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न सेक्टरों में नई सरकारी लाइब्रेरियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक कुलवंत सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि पूरे राज्य में लाइब्रेरियों की स्थापना की यह पहल युवाओं और बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने में अत्यंत सार्थक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह योजना शिक्षा और बौद्धिक विकास के प्रति पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इस योजना के अंतर्गत मोहाली के सेक्टर 77, 78, 79 और 80 में एक-एक लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है। इन लाइब्रेरियों के लिए पंजाब सरकार द्वारा म्यूनिसिपल डेवलपमेंट फंड (एम.डी.एफ.) के तहत कुल 140 लाख रुपये जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार प्रत्येक लाइब्रेरी पर लगभग 35 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक लाइब्रेरी का कुल क्षेत्रफल 1800 वर्ग फुट होगा, जिसमें 32×27 फुट का विशाल हॉल, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बाथरूम, कार्यालय, पैंट्री तथा स्टोर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

विधायक कुलवंत सिंह ने जानकारी दी कि लाइब्रेरियों का निर्माण कार्य लगभग तीन महीनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये लाइब्रेरियां विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं और आम नागरिकों के लिए ज्ञान के महत्वपूर्ण केंद्र सिद्ध होंगी।

इस अवसर पर सुरिंदर सिंह रोडा, हरसंगत सिंह, परमिंदर सिंह, कमलजीत कौर, कुलवंत कौर कोमल, रूपा सोहाना, रणदीप सिंह, गुरप्रीत कौर (काउंसलर), अवतार सिंह मौली, हरजोत गब्बर, चरणजीत कौर, सुखचैन सिंह, मेजर सिंह और बी.एस. चाहल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *