कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे

एस.ए.एस. नगर, 05 जनवरी 2026:
उपायुक्त श्रीमती कोमल मित्तल ने आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर 26 जनवरी को शहीद मेजर (शौर्य चक्र) हरमिंदर पाल सिंह सरकारी कॉलेज, फेज-6, मोहाली में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां, चिकित्सा सहायता, स्वच्छता, सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन आदि से संबंधित व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपीं। उन्होंने समारोह के सुचारू एवं गरिमामय आयोजन हेतु आपसी समन्वय और सुनियोजित तैयारी पर जोर दिया।

श्रीमती कोमल मित्तल ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल 19, 21, 22 एवं 24 जनवरी को सरकारी कॉलेज में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब के पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी, रक्षा सेवा कल्याण और बागवानी मंत्री श्री मोहिंदर भगत गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ तैयारियां सुनिश्चित करें ताकि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा एवं सम्मान बनाए रखा जा सके।

जिला प्रशासनिक परिसर में आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्री अनमोल सिंह धालीवाल एवं श्रीमती गीतिका सिंह, उप मंडल मजिस्ट्रेट श्रीमती दमनदीप कौर, मुख्यमंत्री फील्ड अधिकारी श्री गुरमीत सिंह, सचिव आर.टी.ए. श्री राजपाल सिंह, ए.सी.ए. गमाडा श्री अमरिंदर सिंह मल्ही सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *