चंडीगढ़ : छात्र नीतीश छोटे छोटे सामाजिक कार्यों के कारण लगातार चर्चा में बने हुए रहते हैं । वे लगातार किसी न किसी तरह से ज़रूरतमंदों की मदद करते हैं । इसी क्रम में वीरवार को नीतीश अपने मित्रों सुनील, मनीष और सत्यम के साथ फैदा निजामपुर पहुँचे । वहाँ उन्होंने स्थानीय दुकानदार दुर्गेश तिवारी एवं उनके 14वर्षीय पुत्र अंश तिवारी के सहयोग से लगभग 100 छोटे छोटे बच्चों के बीच कॉपी, पेन व जुराबें (मोजे) का वितरण किया । स्थानीय लोगों ने नीतीश के इस कार्य की सराहना की है । ज्ञात हो कि कुछ ही दिन पूर्व नीतीश ने कड़ाके की सर्दी में गरमाहट के रूप में कंबल भी बांटा था ।

नीतीश बताते हैं कि ज़रूरतमंदों की मदद करके उन्हें आत्मसंतुष्टि मिलती है । आगे उन्होंने बताया कि वे अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपने पिताजी के कार्यों में हाथ बंटाते हैं । अंत मे उन्होंने कहा कि सभी लोगों को समाजहित में कुछ न कुछ अवश्य करना चाहिए चाहे वह दान रक्तदान ही क्यों न हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *