आज गांव ठसका में जिला योजना समिति के फंडों से 5 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए ओपन जिम का उद्घाटन विधायक मोहाली सरदार कुलवंत सिंह और इंजीनियर प्रभजोत कौर, चेयरपर्सन जिला योजना समिति एस.ए.एस. नगर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक सरदार कुलवंत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ-साथ लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ओपन जिम गांव के युवाओं, बुजुर्गों और हर वर्ग के लोगों के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में सहायक सिद्ध होंगे।
चेयरपर्सन प्रभजोत कौर ने कहा कि जिला योजना समिति के फंडों का मुख्य उद्देश्य जन-हितैषी और जमीनी स्तर पर विकास कार्यों को अमल में लाना है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी गांव स्तर पर स्वास्थ्य, खेल और बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
उद्घाटन समारोह के दौरान गांव के सरपंच, पंच, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में गांववासी उपस्थित रहे। समारोह के अंत में गांववासियों की ओर से अतिथियों का धन्यवाद किया गया।
