पंजाब के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाजमोहाली में आठ स्थानों पर कल से पायलट पंजीकरण की शुरुआतराज्य भर में 650 निजी स्वास्थ्य संस्थान सूचीबद्धआयुष्मान लाभार्थियों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का कवरचंडीगढ़ ( खबरीलाल टाइम्स डेस्क ) : पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज घोषणा की कि मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना की पूरे पंजाब में 22 जनवरी से औपचारिक शुरुआत की जाएगी। इस योजना के तहत पंजाब के प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 10 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार प्रदान किया जाएगा।
मोहाली जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ पंजीकरण प्रक्रिया की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जिला मोहाली में कल से योजना का आठ स्थानों पर पायलट पंजीकरण आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब का आधार कार्ड और वोटर कार्ड रखने वाले निवासी इस योजना के लिए पात्र होंगे।
डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि राज्य में लगभग 650 निजी स्वास्थ्य संस्थानों तथा सभी मेडिकल कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को भी अतिरिक्त 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाएगा।
मोहाली में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले में 274 पंजीकरण केंद्र चिन्हित किए गए हैं, जिनमें कॉमन सर्विस सेंटर, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, सब-डिवीजनल अस्पताल तथा जिला अस्पताल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घरुआं और डेराबस्सी स्वास्थ्य ब्लॉकों में कल से 8 स्थानों पर पंजीकरण शुरू किया जाएगा, जिसके बाद इसे अन्य केंद्रों तक विस्तारित किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी उपायुक्त अपने-अपने जिलों में पंजीकरण प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से सिविल सर्जन कार्यालयों में तैनात सभी डिप्टी मेडिकल कमिश्नरों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने निर्देश दिए कि पंजीकरण प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जाए तथा लाभार्थियों को उचित मार्गदर्शन और समयबद्ध सहायता प्रदान की जाए, ताकि अधिक से अधिक परिवार इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर ए डी सी (ग्रामीण विकास) सोनम चौधरी, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. अमनदीप वडिंग तथा सहायक सिविल सर्जन डॉ. मनजिंदर कौर भी उपस्थित थे।