‘हमारे बुज़ुर्ग, हमारा गौरव’ अभियान के तहत लगेंगे बहुउद्देश्यीय सेवा शिविर
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर होंगी मुख्य अतिथि

साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 12 जनवरी, 2026:
मुख्यमंत्री पंजाब श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा बुज़ुर्गों के सम्मान एवं कल्याण हेतु ‘हमारे बुज़ुर्ग, हमारा गौरव’ अभियान के अंतर्गत 16 जनवरी 2026 को किसान विकास चैंबर, एस.ए.एस. नगर में राज्य स्तरीय ‘सीनियर सिटीजन दिवस’ मनाया जाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।

जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्रीमती जसवीर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान बुज़ुर्गों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए विभिन्न विभागों द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इनमें निःशुल्क नेत्र जांच एवं आंखों के ऑपरेशन, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त बुज़ुर्गों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए योग शिविर भी आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एवं राज्य पेंशन योजनाओं के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित फार्म मौके पर ही भरे जाएंगे, ताकि कोई भी पात्र बुज़ुर्ग लाभ से वंचित न रह जाए।

समारोह के दौरान राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत एएलआईएमसीओ (ALIMCO) द्वारा विशेष शिविर लगाया जाएगा, जिसमें जरूरतमंद बुज़ुर्गों को मौके पर ही निःशुल्क सहायक उपकरण जैसे चश्मे, श्रवण यंत्र, वॉकिंग एड्स, सर्वाइकल कॉलर, बेल्ट और व्हीलचेयर वितरित किए जाएंगे। इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी का आधार कार्ड एवं आय प्रमाण पत्र आवश्यक होगा, जिसमें मासिक आय 15,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इसके साथ ही सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाने तथा ‘सीनियर सिटीजन होम्स’ से संबंधित जानकारी देने के लिए विशेष जागरूकता डेस्क भी स्थापित किए जाएंगे।

बुज़ुर्गों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से ‘सीनियर सिटीजन एक्ट–2007’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम को रोचक एवं शिक्षाप्रद बनाने के लिए बुज़ुर्गों के जीवन और अधिकारों पर आधारित विशेष नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्रीमती जसवीर कौर ने बताया कि इस राज्य स्तरीय आयोजन का उद्देश्य बुज़ुर्गों को एक ही छत के नीचे सभी स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने जिले के सभी सीनियर सिटीजन से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed