डॉ. गुरमेल सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एस.ए.एस. नगर के नेतृत्व में ज़िला साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर के 12 सरकारी हाई स्कूलों के विद्यार्थियों को मृदा परीक्षण संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मुख्य कृषि अधिकारी एस.ए.एस. नगर ने बताया कि सरकार द्वारा हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की प्रयोगशालाओं के माध्यम से मृदा परीक्षण के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इस परियोजना में कृषि विभाग नोडल एजेंसी के रूप में कार्य कर रहा है, जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा चयनित स्कूलों में मृदा परीक्षण संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में कार्यरत अधिकारियों की टीमें बनाकर उन्हें स्कूलों में भेजा जा रहा है। इन टीमों द्वारा विद्यार्थियों को मृदा की उर्वरता का महत्व, सैंपल लेने की विधि, परीक्षण प्रक्रिया तथा परीक्षण के उपरांत सॉयल हेल्थ कार्ड तैयार करने के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सॉयल हेल्थ मैप के तहत प्रधानाचार्यों और विज्ञान अध्यापकों (लैब इंचार्ज) की आईडी तैयार की गई हैं, ताकि भविष्य में स्कूलों की प्रयोगशालाओं के माध्यम से मृदा परीक्षण एवं रिपोर्टिंग को सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा स्कूलों को मृदा परीक्षण किट उपलब्ध करवाई जाएंगी और इन किटों के माध्यम से मृदा परीक्षण की प्रक्रिया को लेकर कृषि विभाग द्वारा आगे भी प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।
यह प्रशिक्षण डॉ. शुभकरण सिंह, कृषि अधिकारी; कृषि विकास अधिकारी डॉ. गुरदियाल कुमार; डॉ. परमिंदर सिंह; डॉ. मनदीप कौर; डॉ. जसप्रीत सिंह तथा डॉ. गुरजीत सिंह द्वारा प्रदान किए गए। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए कृषि विभाग ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों, विशेष रूप से विज्ञान अध्यापकों, के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
