अभियान का उद्देश्य जिले में सघन अभियान चलाकर लंबित नीलाम पत्र वादों का त्वरित गति से निष्पादन करना हैखबरीलाल टाइम्स डेस्क मधुबनी :- जिलाधिकारी सह समाहर्ता अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में नीलाम पत्र वादों में लंबित बॉडी वारंट एवं डिस्ट्रेस वारंट के क्रियान्वयन हेतु 27 जनवरी 2025 से वारंट सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जिले में सघन अभियान चलाकर लंबित नीलाम पत्र वादों का त्वरित गति से निष्पादन करना है। गौरतलब हो कि जिले के विभिन्न बैंकों, परिवहन विभाग, उत्पाद विभाग, विद्युत विभाग,खनन विभाग सहित कई विभागों द्वारा राशि वसूली की कार्रवाई के तहत जिले के काफी लोगों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया गया है जिसमें बैंकों की सर्वाधिक राशि फंसी हुई है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए लंबित बॉडी वारंट एवं डिस्ट्रेस वारंट के निष्पादन के लिए सभी नीलाम पत्र अधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं पुलिस प्राधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन बॉडी वारंट कार्यान्वयन की सूचना प्राप्त करते हुए जिला नीलाम पत्र शाखा को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।उन्होंने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंजी 9 एवं 10 का मिलान अचूक रूप से कर ले। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया है कि इस वारंट सप्ताह का उद्देश्य है कि लोग नीलाम पत्र वादों को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि सभी नीलाम पत्र अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सरकारी विभाग एवं बैंकों की वसूली को प्राथमिकता देते हुए नियमानुसार तीव्र गति से कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
=================