खबरीलाल टाइम्स, SBS नगर, पंजाब डेस्क: अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) अवनीत कौर ने आज बालाचौर ब्लॉक में पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्कूल यूनिफार्म का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन स्कूलों को अच्छी गुणवत्ता की यूनिफार्म उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि जिले में पिछले साल 10 हजार स्कूल यूनिफार्म का निर्माण स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया गया था और इस साल 20 हजार स्कूल यूनिफार्म का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परियोजना स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की आय में सुधार करेगी। उन्होंने बताया कि ‘फर्स्ट’ परियोजना के तहत स्कूल यूनिफार्म बनाने का काम गांवों में बने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ अपनी आजीविका बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह था। इस दौरान उन महिलाओं से भी बात की जो उन वर्दी तैयार कर रही हैं। इस अवसर पर बी. डी. पी. ओ बालाचौर विपिन कुमार एवं शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) अवनीत कौर, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ ‘प्रथम’ परियोजना के तहत तैयार की जा रही स्कूल यूनिफार्म का निरीक्षण करते हुए।