खबरीलाल टाइम्स, दिल्ली डेस्क: दिल्ली में चुनाव का माहौल है पूरे दिल्ली में लोग चुनावी रंग में रंगे हैं। ऐसे में उत्तम नगर विधानसभा में लोग पिछले 10 साल से वर्तमान विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ उनके काम न करने की वजह से हैं। नवादा एक्सटेंशन के रहनेवालों ने बताया कि पिछले 3 साल से विधायक के ऑफिस जा जा कर हमलोग तक चुके हैं। सीवर ओवरफ्लो और खराब सड़क से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। विधायक के ऑफिस से 3 साल से केवल आश्वासन पर आश्वासन मिला कोई काम नहीं हुआ। वर्तमान विधायक को अपने क्षेत्र में निकलने का फुर्सत तक नहीं है। सोशल मीडिया पर नरेश बाल्यान जी जितना एक्टिव रहते है उतना जमीन पर भी एक्टिव रहते तो क्षेत्र का हाल सुधार जाता।
विपिन गार्डन के निवासी ने बताया कि 55 फूटा सड़क का उद्घाटन पिछले 10 साल से कई बार हो चुका है लेकिन आजतक 55 फूटा सड़क नहीं बन सका। जितने भी चुनाव आते हैं केवल 55 फूटा सड़क की बात होती है काम नहीं होता है। इस बार भी चुनाव में 55 फूटा रोड की थोड़ी शुरुआत करके छोड़ दिया गया है। यह भी चुनावी लोलीपॉप बांटने का तरीका है।
उत्तम नगर के जिस भी क्षेत्र में जाओ सभी जगह सीवर ओवरफ्लो गड्ढे वाली सड़क मिल जाएगा।
इस बार वर्तमान विधायक नरेश बाल्यान की पत्नी पूजा बाल्यान को आम आदमी ने टिकट दिया है। पूजा बाल्यान जहां भी जाती है सभी जगह की अव्यवस्था देखकर आम लोगों की नाराजगी देखने को मिल रहा है।
बीजेपी ने पवन शर्मा को उत्तम नगर विधानसभा से मैदान में अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं कांग्रेस ने मुकेश शर्मा को मैदान में उतरा है।