खबरीलाल टाइम्स, दरभंगा, बिहार डेस्क: बुनियाद केंद्र कार्यालय परिषर अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान का एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह- जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुश्री नेहा कुमारी सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग दरभंगा, गिरीश मोहन शरण जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र एवं मास्टर प्रशिक्षक मनोज कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चयनित स्वयं सेवकों को प्रशिक्षक श्री मनोज कुमार द्वारा नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में विस्तार से बताया गया।
साथ ही स्वयं को एवं समाज को नशीली पदार्थों के सेवन से बचने एवं एवं नशा से होने वाले दुष्प्रभावों से समाज को जागरूक करने हेतु बताया गया।
कार्यक्रम के दरमयान सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग दरभंगा द्वारा सभी स्वयंसेवकों से अनुरोध किया गया कि नशा के कई प्रकार हैं, परंतु सबके परिणाम अत्यंत ही दुख:दाई एवं प्राण घातक है।

इसी क्रम में यह बताया गया कि विशेष रूप से किशोरावस्था के बच्चे बुरी संगति में आकर नशा के आदी हो जाते हैं और उनके दुष्प्रभावों से ग्रसित हो जाते हैं। अत: इसके संबंध में खुद को जागरूक करना एवं समाज को जागरूक करने से नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जा सकता है एवं एक स्वस्थ एवं विकसित समाज की परिकल्पना की जा सकती है ।
सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित अतिथियों को नशा मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण के साथ प्रशिक्षण-सह-जागरूकता कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *