खबरीलाल टाइम्स, SBS नगर, पंजाब डेस्क: पंजाब राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत लाख क्लस्टर स्तरीय संगठन ब्लॉक सरोया, ब्लाक के अंतर्गत ग्राम मोजोवाल मजारा में दुकान खोली। स्वानियों के स्वरोजगार की नई शुरुआत विधानसभा क्षेत्र विधायक संतोष कटारिया ने अपने कर कमला से किया शुभारंभ। इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) अवनीत कौर, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर भावना कालरा, बीडीपीओ सरोया अशोक कुमार, सिमरन कौर डीपीएम, इंद्रजीत कौर एमआईएस, गगन खजुरा क्लस्टर कोऑर्डिनेटर ब्लॉक सरोया, वृंदर सिंह क्लस्टर कोऑर्डिनेटर ब्लॉक बालाचौर, संदीप कुमार ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ब्लॉक नवांशहर, श्रीमती हरप्रीत कौर क्लस्टर कोऑर्डिनेटर ब्लॉक पूरी टीम सहित भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र विधायक संतोष कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि इस समय महिलाओं का स्वरोजगार होना बहुत आवश्यक है और ऐसे समूहों में शामिल होकर महिलाएं विभिन्न नौकरियों में कुशल होकर अपने दम पर खड़ी हो सकती हैं। हेल्प ग्रुप के माध्यम से ग्रामीण और घरेलू महिलाओं को मिली बड़ी राहत।

इसके बाद विभिन्न प्रवक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि स्वयं सहायता समूहों के तहत कार्यरत महिलाओं द्वारा तैयार अचार, जाम, फुलकारी, सजावटी वस्तुओं और सिलाई कढ़ाई जैसे सामानों की मांग बढ़ रही है। महिलाएं प्रति माह थोड़ी सी रकम खर्च करके अपनी मदद कर सकती हैं। गांवों में खुले स्वयं सहायता समूह ग्रामीण महिलाओं की मदद के लिए सार्थक हो रहे हैं। स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार सामान की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया यह समूह द्वारा बनाई गई वस्तुओं को बेचता है। स्वयं सहायता समूहों को अपने स्वयं के स्वरोजगार व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण दिया जाता है। नाबार्ड द्वारा स्व-रोजगार कारोबारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संगठन ने मोजोवाल मजारा में स्वनिर्मित सर्फ, पर्णिल, इसापोल, हेडवाश की बिक्री शुरू की है और लोगों की मदद से और बढेगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी को किसी भी बने सामान की जरूरत है तो वह मो है। संख्या 84273-03254 62808-49518. पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर सिमरजीत कौर मोजोवाल मजारा, बलवीर कौर, लक्षविंदर बचौरी, सिमरन मजारा, मंजीत कौर और अन्य ग्रुप सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *