खबरीलाल टाइम्स, झारखंड डेस्क: सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। खेल की शुरुआत जिला खेल पदाधिकारी गढ़वा एवं जिला जन संपर्क पदाधिकारी, गढ़वा द्वारा प्रारम्भ किया गया।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 में तहत फुटबॉल मैच के माध्यम से सडक सुरक्षा से संबधित जानकारी दी गयी। सबको हिट एंड रन और गुड समेरिटन पॉलिसी 2020 के बारे में जानकारी दी जा रही है। समाज के बीच के दायरे को कम करने के उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन बहुत जरूरी है। गोल्डन आवर में किसी भी दुर्घटना पीड़ित को बचाने में सोचें नहीं, पुलिस कभी भी आपको किसी की मदद करने के लिए परेशान नहीं कर सकती है, ऐसा गुड समेरिटन पॉलिसी 2020 के द्वारा आपको हक़ मिलता है, जिससे पुलिस और अस्पताल आपसे अनावश्यक पूछताछ नहीं कर सकती है और किसी भी प्रकार के कानूनी प्रक्रियाओं से आप मुक्त रहेंगे।

गुड समेरिटन पॉलिसी 2020 के तहत किसी भी दुर्घटना पीड़ित की मदद करने पर रुपए 2000 से रुपए 5000 तक से आपको सम्मानित किया जाता है। साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है।
हेलमेट हमेशा पहन कर चलेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे तो ही आने वाली दुर्घटना को आप टाल सकते हैं। दुर्घटना में सिर ही वैसा अंग है जिसका इलाज़ संभव नहीं है, इसलिए अपने सिर को बचाने के लिए जब भी गाड़ी को चलाने या गाड़ी में बैठने का मौका मिले हेलमेट का उपयोग में बहाना ना बनाये। ज्ञात हो सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा 2025 के तहत विभिन्न प्रकार के आयोजनों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम मे सडक सुरक्षा प्रबंधक संजय बैठा आदि मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *