खबरीलाल टाइम्स डेस्क :कृषि श्रमिकों एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार: 1986-87=100) माह जनवरी 2025 में 4 अंक एवं 3 अंक की गिरावट के उपरांत क्रमशः1316 तथा 1328 के स्तर पर रहा ।

कृषि श्रमिकों एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित साल-दर-साल मुद्रा स्फीति की यथार्थ दर माह जनवरी 2025 में क्रमशः 4.61% और 4.73% दर्ज की गई। यह दर जनवरी, 2024 में क्रमशः 7.52% और 7.37% थी। दिसम्बर 2024 के लिए संबंधित आंकड़े कृषि श्रमिकों के लिए 5.01% और ग्रामीण श्रमिकों के लिए 5.05% थे।

     अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सामान्य एवं वर्ग वार):

वर्गकृषि श्रमिकग्रामीण श्रमिक
दिसम्बर,2024जनवरी,2025दिसम्बर,2024जनवरी,2025
सामान्य सूचकांक1320131613311328
खाद्य1262125512691261
पान,सुपारी आदि2093210321002111
ईंधन एवं प्रकाश1382139013721380
कपड़े,बिस्तरे व जूते1329133213921396
विविध1376138513771385

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *