खबरीलाल टाइम्स, नोएडा: नोएडा के सेक्टर-53 में थार गाड़ी से एक युवक को कुचलने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है।

घटना नोएडा थाना-24 क्षेत्र की है, जहां दो युवकों — सुमित यादव और सौरभ — के साथ दर्जनभर युवकों ने मारपीट की। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही एक युवक बचने के लिए दौड़ता है, तभी एक थार गाड़ी से उसे जानबूझकर टक्कर मार दी जाती है। वह उछलकर सड़क किनारे नाले में जा गिरता है। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

क्या है पूरा मामला:

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर की गई एक टिप्पणी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ितों को अपने ऑफिस बुलाया और वहीं हमला कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई:

  • अमन और आकाश अवाना नाम के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।
  • घटना में प्रयुक्त थार कार को पंजीकरण नंबर के आधार पर ट्रेस कर जब्त कर लिया गया है
  • कार पर ऑनलाइन चालान भी किया गया है।
  • पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना-24 के प्रभारी निरीक्षक और गिझौड़ चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है
  • घटना को उच्च अधिकारियों से छिपाने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।

सख्त कदम:

नोएडा पुलिस ने आरोपियों की तलाश में 5 विशेष टीमें गठित की हैं, जो नोएडा और एनसीआर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।

एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने कहा:
“कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मामले में सभी दोषियों को जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।”

यह घटना नोएडा जैसे विकसित क्षेत्र में अपराध के बढ़ते हुए स्वरूप की तरफ संकेत करती है। सोशल मीडिया पर टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद जानलेवा हमला बन जाएगा, इसकी किसी को कल्पना नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *