आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार 21 मार्च को सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह फैसला पार्टी की पीएसी (PAC) बैठक में लिया गया। गोपाल राय, जो पहले दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष थे, अब गुजरात के प्रभारी बने हैं। AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस बैठक को अपने आवास पर सुबह 11 बजे बुलाई थी, जिसमें पार्टी के संगठन में बड़े बदलाव किए गए।
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कहा, “चुनाव में दिल्ली की लगभग आधी आबादी ने हमें वोट दिया था। हमें इन वोटर्स के साथ उन लोगों का भी ध्यान रखना है, जिन्होंने भाजपा को यह सोचकर वोट दिया था कि उन्हें 2500 रुपए मिलेंगे और गैस सिलेंडर मिलेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए वह कड़ी मेहनत करेंगे और हार के समय संगठन बनाने को सबसे आसान मानते हैं।
मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा, “पंजाब में जो काम हुए हैं, वे ऐतिहासिक हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शानदार काम किया है। मेरी कोशिश होगी कि पंजाब के लोग एक बदलता हुआ पंजाब देख सकें।”
गोपाल राय ने गुजरात के प्रभारी के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी पर कहा कि पार्टी ने पूरे देश में संगठन विस्तार पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है और उन राज्यों में चुनावों के लिए पूरी ताकत के साथ काम करेगी जहां चुनाव होने वाले हैं।