खबरीलाल टाइम्स, बिहार डेस्क: दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में 19 जनवरी को डैनी चौक से सलखन्नी की ओर जाने वाली सड़क पर हुए सीएनजी टेम्पू लूटकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि चार बदमाशों ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग से एक सीएनजी टेम्पू भाड़े पर लिया और उसे दलसिंहसराय ले आए। बाद में उन बदमाशों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर टेम्पू चालक को पिस्तौल का भय दिखाकर उसका हाथ-पैर बांध दिया और उसके पास से रुपये, मोबाइल व सीएनजी टेम्पू लूट लिया।

मामले की प्राथमिकी दलसिंहसराय थाना में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मानवीय सूचनाओं और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मामले का सफल उद्भेदन किया और घटना में संलिप्त पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मथुरापुर वार्ड संख्या तीन निवासी अजीत कुमार, टिंकु ठाकुर के पुत्र आकाश कुमार, राजकुमार ठाकुर के पुत्र दीपक कुमार, गैराज मिस्त्री मो. निजावे के पुत्र मो. आजाद, और विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के भजनगामा वार्ड दो निवासी आयुष कुमार शामिल हैं।

गिरफ्तार बदमाश अजीत कुमार ने बताया कि वह पहले से एक टेम्पू रखे हुए था, जिसे फाइनेंस द्वारा खींचा गया था। बाद में उसने 30 हजार रुपये में एक और टेम्पू खरीदा, लेकिन वह चलने की स्थिति में नहीं था। इस कारण उसने अपने साथियों के साथ योजना बनाई और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से एक बेहतर टेम्पू किराए पर लेकर दलसिंहसराय लाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाद में एक लोकल मिस्त्री की मदद से लूटी गई टेम्पू का सामान अपने टेम्पू में लगवाया।

पुलिस ने घटना में इस्तेमाल टेम्पू के इंजन, बैटरी, सिलेंडर और टायर बरामद किए। इस मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

#SamastipurPolice #CrimeNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *