खबरीलाल टाइम्स, बिहार डेस्क: जिला बाल संरक्षण इकाई, मधुबनी द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक गृह में पली-बढ़ी 9 महीने की एक मासूम बालिका अब एक नए जीवन की ओर अग्रसर हो गई है। उसे दुबई निवासी एक दंपत्ति ने विधिवत प्रक्रिया के तहत गोद लिया है।
इस भावुक और स्नेहिल पल का गवाह बना जिला समाहरणालय परिसर, जहां मधुबनी के जिला पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा ने खुद बच्ची को नए माता-पिता को सौंपा। इस अवसर पर प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता श्री विरूपक्ष विक्रम सिंह भी मौजूद रहे।
बताया गया कि यह अनाथ बालिका पिछले पांच महीनों से विशिष्ट दत्तक गृह, मधुबनी में रह रही थी। जैसे ही बच्ची को दंपत्ति ने गोद लिया, उनके चेहरे पर अपार खुशी साफ देखी जा सकती थी।
जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक श्री आशीष अमन ने कहा कि “हमारा उद्देश्य है कि कोई भी नवजात बच्चा फेंका या मारा न जाए, बल्कि सुरक्षित रूप से दत्तक गृह को सौंपा जाए।” इसके लिए जिले के हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर “पालना” स्थापित किया गया है, जहां कोई भी शिशु को सुरक्षित रूप से छोड़ा जा सकता है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दत्तक प्रक्रिया पूरी तरह से कानूनी होनी चाहिए और इसके लिए पंजीकृत दत्तक गृह से ही गोद लेना चाहिए। बच्चों के पालन-पोषण का पूरा खर्च सरकार वहन करती है। कार्यक्रम में दत्तक ग्रहण समन्वयक श्री भावेश झा भी मौजूद थे।
यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।