खबरीलाल टाइम्स, बिहार डेस्क: शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया है। खान सर ने कहा कि वे पिछले 2 महीने से जिस सबूत की खोज कर रहे थे, वह अब उनके हाथ लग गया है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अब वे हाई कोर्ट में इस मामले में जीत दर्ज करेंगे।
खान सर ने खुलासा किया कि BPSC आयोग ने प्रश्न पत्र की सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन किया और तीन सेटों में प्रश्न पत्र तैयार किए जाते थे ताकि अगर एक लीक हो जाए, तो बाकी के सेट का उपयोग किया जा सके।
उन्होंने बताया, “हमने 2 महीने तक जांच की और हमें पता चला कि नवादा और गया के ट्रेजरी से पेपर गायब थे। इसके बाद, यह जानकारी सामने आई कि गायब पेपर को BPSC ने बापू परीक्षा केंद्र पर भेजा था, जो 4 जनवरी को परीक्षा के दौरान इस्तेमाल किया गया।”
खान सर ने यह भी आरोप लगाया कि इस कारण तीन गुना परिणाम आए हैं और आयोग ने जानबूझकर इस मामले को छुपाया था।