खबरीलाल टाइम्स, बिहार डेस्क: मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह को 75 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरोगा ने एक व्यक्ति से मामले को निपटाने के लिए घूस की मांग की थी, जिसे लेकर पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की।
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए दरोगा को कार्यालय परिसर में ही घूस लेते पकड़ा। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद जिले में पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और यह भी स्पष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं कि यह घूसखोरी कितने समय से चल रही थी। दरोगा रौशन कुमार सिंह को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।