खबरीलाल टाइम्स, बिहार डेस्क : बिहार विद्युत विनियामक आयोग, पटना के अध्यक्ष श्री आमिर सुबाहनी की अध्यक्षता में आज दरभंगा स्थित समाहरणालय के अम्बेडकर सभागार में 2025-26 के प्रस्तावित विद्युत टैरिफ निर्धारण के लिए जनसुनवाई आयोजित की गई।

इस जनसुनवाई में चैम्बर ऑफ कॉमर्स, दरभंगा, विभिन्न उपभोक्ता संगठन के प्रतिनिधि, दोनार औद्योगिक क्षेत्र उद्यमी संघ के प्रतिनिधि और उपभोक्ताओं ने टैरिफ, आपूर्ति, स्मार्ट मीटर और सुविधा एप्प से संबंधित अपनी समस्याएं उठाई। इन मुद्दों के समाधान के लिए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, पटना से आए पदाधिकारियों और क्षेत्रीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई में बिहार विद्युत विनियामक आयोग के सदस्य श्री अरुण कुमार सिन्हा (तकनीकी), श्री परसुराम सिंह यादव (विधि), और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कई प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे। इनमें श्री जे.के. भानु (मुख्य अभियंता, परियोजना-1), श्री जयंत दुवे (विधुत अधीक्षण अभियंता, वाणिज्य), श्री अजय कुमार मिश्रा (विद्युत अधीक्षण अभियंता, राजस्व), और श्री मो. नजमुल हसन अंसारी (विद्युत कार्यपालक अभियंता, मिटरिंग) प्रमुख थे।

इस अवसर पर दरभंगा और मधुबनी जिले के सभी कार्यपालक अभियंता भी उपस्थित रहे।

यह जनसुनवाई विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए समाधान सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

Bihar News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *