खबरीलाल टाइम्स, बिहार डेस्क : बिहार विद्युत विनियामक आयोग, पटना के अध्यक्ष श्री आमिर सुबाहनी की अध्यक्षता में आज दरभंगा स्थित समाहरणालय के अम्बेडकर सभागार में 2025-26 के प्रस्तावित विद्युत टैरिफ निर्धारण के लिए जनसुनवाई आयोजित की गई।
इस जनसुनवाई में चैम्बर ऑफ कॉमर्स, दरभंगा, विभिन्न उपभोक्ता संगठन के प्रतिनिधि, दोनार औद्योगिक क्षेत्र उद्यमी संघ के प्रतिनिधि और उपभोक्ताओं ने टैरिफ, आपूर्ति, स्मार्ट मीटर और सुविधा एप्प से संबंधित अपनी समस्याएं उठाई। इन मुद्दों के समाधान के लिए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, पटना से आए पदाधिकारियों और क्षेत्रीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर दरभंगा और मधुबनी जिले के सभी कार्यपालक अभियंता भी उपस्थित रहे।
यह जनसुनवाई विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए समाधान सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
