खबरीलाल टाइम्स, मधुबनी, बिहार डेस्क :मधुबनी जिला में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित बॉर्डर एरिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के प्रथम दिवस की रात्रि में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बिहार के प्रसिद्ध लोक नृत्य चौमासी डांस, कजरी और छठ पूजा से जुड़े सांस्कृतिक रंगों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। असम से आए प्रतिभागियों अमजद अली, दीपांकर ओझा, शाहनवाज खान और जैकब नाथ ने अपने पारंपरिक लोक नृत्य “बोहोहो” की शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
दूसरे दिवस के पहले सत्र में श्री अनिल कुमार झा (सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक, एस बीआई) ने युवाओं को वित्तीय समस्याओं और उनके समाधान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने खान-पान और वैचारिक समृद्धि के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान यूपी के शिवम शर्मा ने पाचन से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने संतोषजनक उत्तर दिया।
दूसरे सत्र में एसडीआरएफ के एसआई राम नारायण पासवान सहित हेड कांस्टेबल देवाशीष कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अमित कुमार और निलेश कुमार ने आपदा प्रबंधन पर विशेष सत्र लिया। इसमें भूकंप, साँप के काटने, बाढ़ और कार्डियक अरेस्ट जैसी आपदाओं से निपटने के उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रैक्टिकल डेमो के दौरान तरुण गहलोत और शिवम शर्मा ने सक्रिय भागीदारी निभाई और सीपीआर व हृदय संबंधी आपात स्थितियों से निपटने की महत्वपूर्ण तकनीकें सीखीं।
इस यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम ने न केवल सांस्कृतिक विविधता को मंच दिया बल्कि प्रतिभागियों को जीवन रक्षा और वित्तीय जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों से भी अवगत कराया।