खबरीलाल टाईम्स डेस्क चंडीगढ़ : जीएमसीएच एम्पलाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले कमेटी प्रधान सुखबीर सिंह की अध्यक्षता में जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल में कार्यरत इंजीनियरिंग विभाग से ए.सी प्लांट, गैस प्लांट, सीवरेज, फायर विभाग के वर्कों की जनरल बॉडी मीटिंग रखी गई मीटिंग का एजेंडा इन विभागों के वर्कों की 2 महीने से (दिसंबर एवं जनवरी) की रुकी हुई तनख्वाह दिए जाने के संबंध में था। ज्वाइंट एक्शन कमेटी प्रधान सुखबीर सिंह ने बयान जारी करते हुए बताया कि वर्कों की तनख्वाह के लिए लगातार 2 महीने से संबंधित अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर इन वर्कों द्वारा काटे जा रहे हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा इन वर्कों की मांग को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा जिस वजह से इन वर्कों द्वारा ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले बुधवार को अस्पताल में 1 घंटे का प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया था लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों की नींद नहीं खुली जिस कारण इन वर्कों ने 7 फरवरी को पूर्ण काम बंद कर हड़ताल करने का फैसला लिया और इसी के चलते आज बैठक की गई जिसमें सभी कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक मत होकर इस हड़ताल को सफल बनाने पर अपनी सहमति दी।